स्योहारा में 11 वर्षीय रिजा रहमान ने रखा पहला रोज़ा, विशाल इफ्तार पार्टी का आयोजन

स्योहारा: रमजान के पाक महीने में नन्हे रोजेदार भी अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं। इसी कड़ी में स्योहारा के मोहल्ला मिलकियान निवासी डॉ. नफीस अहमद की 11 वर्षीय पुत्री रिजा रहमान ने अपना पहला रोज़ा रखा। इस खास मौके पर परिवार द्वारा खुद्दस लॉन में एक विशाल इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, उलेमा और स्थानीय लोग शामिल हुए।

इफ्तार पार्टी के दौरान उपस्थित उलेमाओं ने रमजान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महीना बरकतों, रहमतों और गुनाहों से माफी का महीना है। इस दौरान उन्होंने सभी को नर्मदिली से पेश आने, रोजेदारों का सम्मान करने और इबादत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की सलाह दी।

उलेमाओं ने यह भी कहा कि रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है, जो गुनाहों से माफी और जहन्नुम से निजात पाने का है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक इबादत करनी चाहिए और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए।
इस मौके पर मौलाना कामिल अंसारी ने कहा कि इस्लाम सभी के साथ नर्मदिली और अच्छाई से पेश आने का पैगाम देता है। रमजान हमें संयम, दया और परोपकार का संदेश देता है, जिसे हमें अपनी जिंदगी में अपनाना चाहिए।

इस आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित लोग, धार्मिक नेता और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए। उपस्थित लोगों में हाजी अनवर जमाल, मुफ्ती सदाकत, सभासद खुर्शीद अहमद, हाफ़िज़ शमशाद, ग्राम प्रधान कासिम अंसारी, असलम अहमद, मा. अफजाल अहमद, मोहम्मद अली, गुड्डू मुबारक, डॉ. मोहम्मद तफ्फ़जुल, रियाज़ उर्फ़ प्रिंस, गायस कादरी, मोहम्मद शान, परवेज़ अहमद, मुमताज अहमद, विशाल अहमद, शमशाद अंसारी, राजा मेंबर, डॉ. इमरान, डॉ. अकरम, डॉ. अब्बासी, भूरे मेंबर, यामीन प्रधान, कासिम हाई, जुबैर ज़ैदी, अच्छन अहमद आदि मौजूद रहे।

इफ्तार के दौरान सभी ने रमजान की बरकतों के लिए शुक्र अदा किया और मुल्क में अमन-शांति और खुशहाली की दुआ मांगी। इस मौके पर रिजा रहमान के पहले रोज़े को लेकर परिवार और समुदाय में खुशी का माहौल देखा गया।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250323_031822_287.sdocx-->