15 वर्षीय किशोर ने फांसी के फंदे पर लटककर दिया जान


संवाददाता संतोष कोहली

बालपुर /गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नरायनपुर मर्दन निवासी सूर्यमोहन चौबे का 15 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ चौबे घर के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर जान दे दिया। सूर्य मोहन चौबे के मुताबिक वे अपने पत्नी के साथ ससुराल बर्थडे पार्टी में गए थे सिद्धार्थ घर में अकेला था। तीन भाइयों में सबसे बड़ा था बालपुर के एक कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। सबसे छोटा भाई समर्थ माता के साथ गया था तथा अंजनी गांव में बच्चो के साथ खेल रहा था।जब अंजनी घर आया देखा भाई की मौत हो चुकी थी। सूचना पर माता पिता घर पहुंचे तो मंजर देकर आवक रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराके शव को पीएम के लिए भेज दिया। उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मौत के कारण का पता नहीं है।