विपरीत परिस्थितियों में परिवार का सहारा बनी महिलाओं का किया सम्मान

महिला दिवस पर लॉयन्स क्लब कुचामन मातृशक्ति का गठन

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन महिलाओं का सम्मान किया जो विपरीत परिस्थितियों में परिवार का सहारा बनी। क्लब अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, कोषाध्यक्ष लॉयन पवन सांभरवाला, संरक्षक लॉयन पवन जैन, लॉयन वेनी मालपानी, लॉयन मुरलीधर गोयल, लॉयन संजय सांभरवाला, लॉयन जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित, लॉयन दिनेश डालुका ने मुन्नीदेवी एवं दिव्यांग मोबादेवी का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा सहयोग स्वरूप राशन सामग्री भेंट की। मुन्नी जो अपने पति की मृत्यु के बाद अपने दिव्यांग भाई मुन्ना का सहारा बनी अपाहिज मुन्ना जिंदगी से हार मान कर कब का ही मौत को गले लगा चुका होता लेकिन बहन मुन्नी के सहारे से आज वह स्वालम्बी है। दोनों भाई बहन मिलकर शहर में घूम कर ट्राई साइकिल पर संस्थाओं के कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं भाई ट्राई साइकिल पर बैठकर कुछ हाथ से सहारा लगाता है वहीं बहन मुन्नी उस साइकिल को पीछे से धक्का लगाती है। इसी तरह दिव्यांग मोबादेवी जिन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद हिम्मत नहीं हारी दो छोटे बच्चों का सहारा बनी अपनी झोपड़ी में ही छोटी दुकान लगाकर अपना एवं बच्चों का जीवनयापन किया तथा बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई जिसकी वजह से आज उनका बेटा 10 वी एवं बेटी 9 वी कक्षा में अध्ययनरत है। लॉयन राम काबरा ने बताया अन्य शहरों की तरह कुचामन में ही लॉयन्स क्लब के सेवा कार्यों में महिलाओं की पूर्ण सहभागिता रहे एवं उन्हें नेतृत्व करने का अवसर मिले इसके लिए महिला दिवस पर लॉयन्स क्लब कुचामन मातृशक्ति के गठन के पेपर प्रान्तीय कार्यालय को भेजे गए है। लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा गठित नये क्लब मातृशक्ति में सुमन सारड़ा, सरिता मालपानी, अनिता अग्रवाल, संतोष कुमावत, शीतल अग्रवाल को सदस्य बनाया गया शीघ्र ही कार्यकारिणी गठित कर क्लब का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।