विधायक चौधरी के प्रयासों से नावां विधानसभा क्षेत्र में छः और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सौगात मिली

विधानसभा क्षेत्र नावां के नावां/कुचामन में छः और राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेज़ी माध्यम) में रूपांतरित होने की सौगात मिली। कांग्रेस आईटी कार्यकर्ता गिरधारी महला और सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र चौधरी उप मुख्य सचेतक राज सरकार का धन्यवाद एवं आभार जताते हुए बताया की नावां विधानसभा क्षेत्र में पहले भी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए और अब फिर से छः और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सौगात मिली है, जिनमे राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदोखा, राजकीय बालिका उ. मा. वि. लूणवा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवली कला,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुआना,राजकीय उ. प्रा. वि. होली टीबा गुड़ा साल्ट और राजकीय प्राथमिक विद्यालय छिलरी नाडी परेवड़ी(कुचामन) को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित की सौगात मिली। प्रतिदिन अनेकों सौगाते नावां विधानसभा क्षेत्र में मिल रही है। इससे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे व नावां विधानसभा क्षेत्र के विकास से जनता में खुशी का माहौल बना हुआ है। और साथ ही इस अवसर पर आसिफ खान (सभापति),हेमराज चांवला (उप सभापति), गिरधारी महला, सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा, जयप्रकाश शेष्मा, परसा राम बुगालिया, मुन्ना राम, शक्ति सिंह आसपुरा, शेर खान, भंवर अली, उदय सिंह, श्योजी महला, श्योजी मावलिया, रतन मावलिया, नेमाराम मेघवाल, दाना रॉयल, नेमा नेहरा, सतेन्द्र सारस्वत, सुरेश खींची, रूपाराम नेहरा,ईश्वर राम सोहू, बुद्धा राम चौधरी,जीवणराम किरडोलिया, गोविंद राम, ईश्वर गुर्जर, भंवर कड़वा सहित सभी कार्यकर्ताओ और क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक चौधरी का धन्यवाद धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।