पश्चिम रेलवे ऊंझा से भारतीय रेलवे का प्रथम एक्सक्लूसिव कंटेनर रेल टर्मिनल (ECRT) का शुभारंभ

ऊंझा से भारतीय रेलवे का प्रथम एक्सक्लूसिव कंटेनर रेल टर्मिनल (ECRT) का शुभारंभ

कृषि मंत्री गुजरात सरकार ने हरी झंडी दिखाकर ऊंझा से एक्सक्लूसिव कंटेनर रेल ट्रेन को रवाना किया

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के ऊंझा से 26 फरवरी को भारतीय रेलवे का प्रथम एक्सक्लूसिव कंटेनर रेल टर्मिनल (ECRT) का शुभारंभ माननीय कृषि, पशुपालन, गौ-पालन, मत्स्य पालन, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री गुजरात सरकार राघवजीभाई पटेल, सांसद महेसाणा हरिभाई पटेल एवं विधायक ऊंझा किरीटकुमार पटेल ने किया। इस अवसर पर ऊंझा टर्मिनल से जीरा, इसबगोल एवं अन्य मसालों से भरी पहली कंटेनर ट्रेन को मुंद्रा पोर्ट कार्गो कॉम्प्लेक्स के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अहमदाबाद मंडल के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। ऊंझा, जिसे ?भारत की जीरा राजधानी? के रूप में जाना जाता है, मसालों एवं कृषि उत्पादों के व्यापार का एक प्रमुख केंद्र रहा है और इसने गुजरात एवं भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब तक इस क्षेत्र से माल परिवहन मुख्य रूप से सड़क मार्ग पर निर्भर था। परिवहन को अधिक कुशल, किफायती और स्थायी बनाने के उद्देश्य से, अहमदाबाद मंडल एवं उसकी बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (BDU) ने रेलवे नेटवर्क की ओर इस व्यापार को स्थानांतरित करने के लिए ठोस प्रयास किए।यह कदम माल परिवहन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक है। इस पहली लोडिंग में 100 कंटेनर का लदान किया गया, जिससे रेलवे को ₹9.16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ, जो इस टर्मिनल की आर्थिक सफलता को दर्शाता है। सांसद महेसाणा हरिभाई पटेल ने कहा कि रेलवे परिवहन, सड़क मार्ग की तुलना में अधिक सुरक्षित, तेज़ और किफायती है, जहां ट्रैफिक जाम की कोई समस्या नहीं होती। एक कंटेनर ट्रेन में 100 ट्रकों के बराबर माल लोड करने की क्षमता होती है, जिससे लागत में कमी आती है और लॉजिस्टिक्स सुचारू बनता है। रेलवे द्वारा कम कार्बन उत्सर्जन के कारण यह पर्यावरण के अनुकूल भी है उन्होंने यह भी बताया कि जीरा भारत का दूसरा सबसे बड़ा मसाला है, और इस पहल से इसका निर्यात बढ़ेगा। रेलवे के इस कदम से परिवहन समय घटेगा, लागत कम होगी और आपूर्ति श्रृंखला अधिक कुशल बनेगी। किसानों और व्यापारियों को अपनी उपज को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक तेजी से पहुंचाने में मदद मिलेगी। यह उपलब्धि गुजरात और भारत की कृषि व आर्थिक प्रगति के लिए एक बड़ा कदम है और रेलवे की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (BDU) के प्रयासों ने इस परियोजना को सफल बनाया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अन्नु त्यागी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को साकार करने में सहयोग देने वाले सभी हितधारकों, विशेष रूप से बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट, अडानी लॉजिस्टिक्स, ऊंझा के व्यापारियों, मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद सुधीर कुमार शर्मा एवं रेल अधिकारियों तथा कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।यह उपलब्धि माल परिवहन के एक नए युग की शुरुआत है, जहां रेलवे भारत की आर्थिक और कृषि प्रगति की रीढ़ बनेगा।