भिरौद ग्राम पंचायत में श्रीमती लता नेताम की जीत पर ग्रामीणों ने मनाया जश्न"* 

कांकेर: नरहरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भिरौद में श्रीमती लता नेताम की ऐतिहासिक जीत पर ग्रामीणों ने विजय जुलूस निकाला।ग्राम पंचायत ग्राम कापसपोट्टी से शुरू हुआ यह जुलूस पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम भिरौद, नयापारा तक पहुंचा। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने हर्ष और उल्लास के साथ श्रीमती लता नेताम का स्वागत किया।नवनिर्वाचित सरपंच लता नेताम ने भी सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया और कहा, "यह जीत न केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि ग्रामीणों के सहयोग और समर्थन का परिणाम भी है। मैं अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत के विकास के लिए काम करने का संकल्प लेती हूं।"इस अवसर पर ग्रामीणों ने श्रीमती लता नेताम को बधाई दी और उनके कार्यकाल में सफलता की कामना की।