राज्यमंत्री से मिले शिक्षामित्र, मांगा का सम्मानजनक मानदेय

बरेली यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सर्किट हाउस मे बरेली प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर से विभिन्न समस्याओं को लेकर मिला और ज्ञापन दिया। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने राज्यमंत्री को बताया कि परिषदीय विद्यालयों मे शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षामित्रों की स्थिति दिन-व-दिन खराब होती जा रही है। 24 वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्र आर्थिक तंगी के कारण विकट परिस्थितियों से जूझ रहे है। अधिकांश शिक्षामित्रों के बच्चे बड़े हो चुके है। मात्र 10 हजार रुपए महीने मे शिक्षामित्र के घर का खर्च नही चल रहा है। अपने बच्चों को अच्छी उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था नही है। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि 60 हजार शिक्षामित्र टीईटी उत्तीर्ण भी है। प्रशिक्षित वेतनमान लगभग 30 हजार मानदेय देते हुए प्रतिवर्ष बढ़ती महंगाई में 5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि प्रदान की जाए। शिक्षामित्रों का भी सेवाकाल 62 वर्ष किया जाए। राज्यमंत्री ने भरोसा दिया कि सरकार शिक्षामित्रो का कार्य करने जा रही है और बहुत जल्द आपको खुशखबरी मिलेगी। मुख्यमंत्री से पुनः आपकी बात रखेंगे। इस अवसर पर बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा व जिलाध्यक्ष बरेली कपिल यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह उपस्थित रहे।।