रजावली क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र के अंतर्गत इमलिया के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद में जारी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक पुष्पेंद्र कुमार (30) पुत्र उमराव, निवासी लखनई, थाना रजावली, एटा से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान इमलिया के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में घायल पुष्पेंद्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार चल रहा है।
घायलों में भूरे पुत्र होरीलाल (निवासी लखनई), सनी पुत्र शिवचरण (निवासी लखनई), और गोपाल (निवासी रुधऊ नगला बीच) शामिल हैं। सभी को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुष्पेंद्र अपने परिवार का पालन-पोषण मेहनत-मजदूरी करके करता था। वह चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। पीछे वह अपनी पत्नी गुड्डी देवी और तीन छोटे बच्चों को बिलखता छोड़ गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।