भटगांव पंथी पार्टी का गोवा महाराष्ट्र में 29 से 2 फरवरी तक पंथी कार्यक्रम

युवा आदान प्रदान कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन खेल एवम् युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार गोवा महाराष्ट्र द्वारा दिनांक 29 जनवरी से 02 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ को पंथी नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए दिनांक 27 जनवरी को लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस से रवाना किया जाएगा एवम् वापसी 03 फरवरी को होगा इस प्रकार 27 जनवरी से 4 फरवरी तक लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ गोवा महाराष्ट्र जायेंगे भटगांव पंथी पार्टी तीन बार राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त मुंगेली जिले को गौरवान्वित कर चुके है एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 200 पुरस्कार प्राप्त ग्राम भटगांव एवम् मुंगेली जिले को गौरवान्वित कर चुके है ओपन राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता नवागढ़ 2015 में प्रथम पुरस्कार एक लाख इक्यावन हजार रुपए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव पंथी नृत्य प्रतियोगिता रायपुर 2019 में द्वितीय पुरस्कार एवम् ओपन राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता नवागढ़ 2024 में द्वितीय पुरस्कार एक लाख एक हजार रुपए प्राप्त कर मुंगेली जिले को गौरवान्वित कर चुके है एवम् लगातार 8 वर्षों से मुंगेली जिला में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करते आ रहे है विश्व सांस्कृतिक महोत्सव आर्ट ऑफ लिविंग फेस्टिवल 2016 दिल्ली राष्ट्रीय एकता शिविर 2004 उज्जैन महाकुंभ राष्ट्रीय एकता शिविर सीधी मध्य प्रदेश 2006 राष्ट्रीय एकता शिविर नरसिंहपुर मध्य प्रदेश 2008 राष्ट्रीय एकता शिविर कुँवपाल उड़ीसा 2008 कलागांव लखनऊ उत्तरप्रदेश 2007 राष्ट्रीय एकता शिविर जांजगीर चांपा 2011 में राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ द्वारा पंथी नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करते आ रहे है आदिम जाति विभाग खेल विभाग स्वास्थ्य विभाग संस्कृति विभाग एवं अन्य विभागों के कार्यक्रमों में भटगांव पंथी पार्टी द्वारा पंथी नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहते है एवं मुंगेली जिले को गौरवान्वित करते रहते है