रोटेरी क्लब सम्पूर्ण ने आयोजित किया कम्बल वितरण कार्यक्रम

स्योहारा

नगर के एस डी जे एम एस इंटर कालेज में रोटेरी क्लब सम्पूर्ण द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । रोटरी क्लब द्वारा लगभग 150 कम्बल वितरित किए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शोभित जैन तथा संचालन समीर रस्तौगी ने किया । इस अवसर पर डाक्टर मनोज वर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब समय समय पर समाज के लिए कार्यक्रम आयोजित करते रहते है । प्रतिवर्ष बढती ठंड में रोटरी क्लब रजाई या कम्बल जरूरतमंद लोगों देते है। व्यवस्था बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका हरिओम गुर्जर उर्फ हेरी व संजय जैन की रही । इस दौरान कार्यक्रम में डाक्टर मनोज वर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष शोभित जैन, सचिव समीर रस्तौगी, अशोक मित्तल, डाक्टर रिसालत चौधरी, संजय जैन, हरिओम गुर्जर उर्फ हेरी, सुरेंद्र अरोड़ा, अरविंदर सिंह काका, चमन भारद्वाज, आलोक अग्रवाल, लव रस्तौगी, भुपेन्द्र मिगलानी, रमेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे ।



<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250114_175146_356.sdocx-->