कलेक्टर ने पटवारी को तत्काल निलंबन किये जाने के दिए निर्देश।

राजगढ़। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पचोर तहसील के तलेन टप्पा कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां उन्हें पता चला कि ग्राम पिपल्यातव्वकुल के प्रकरण में नायब तहसीलदार द्वारा दिए गए नामान्तरण आदेश का अमल पटवारी श्री मोहन गोड द्वारा नहीं किया गया है। इस लापरवाही के कारण कलेक्टर ने पटवारी को तत्काल निलंबन किये जाने के निर्देश दिए हैं।यह निर्णय सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। पटवारी की जिम्मेदारी होती है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व संबंधी कार्यों को सुचारु रूप से चलाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान करें। लेकिन इस मामले में पटवारी की लापरवाही ने कलेक्टर को यह कदम उठाने पर मजबूर किया है।