चंदौली।नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ने संभाला पदभार, एसडीएम ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

सैयदराजा। नगर के रामलीला मैदान में बुधवार की शाम आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आभा जायसवाल ने पदभार संभाल लिया। एसडीएम सदर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भाजपा समर्थित चेयरमैन रीता देवी (42) का 30 जून को डायरिया के कारण निधन हो गया था। इसके बाद दिसंबर में उपचुनाव कराया गया। इसमें भाजपा उम्मीदवार आभा जायसवाल ने जीत हासिल की थी। बुधवार को एसडीएम ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। समारोह के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास को गति प्रदान करने की जरूरत है। वहीं नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आभा जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय रीता मद्धेशिया ने नगर के विकास के लिए जो सपना देखा था उसे आगे बढ़ने का दायित्व नगर की जनता ने मेरे कंधों पर सौंप दिया है और हम नगर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य, राजकिशोर सिंह, शमशेर सिंह, महेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, गौरव श्रीवास्तव, वीरेंद्र जायसवाल, चंद्रेश्वर जायसवाल आदि थे।अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष काशी सिंह और संचालन सुजीत जायसवाल ने किया।