रोहिताश पाल हत्याकांड: पुलिस कार्रवाई पर फूटा जायसवाल समाज का गुस्सा, विधायक आवास पर हंगामा

चंदौली। मुगलसराय के चर्चित रोहिताश पाल हत्या कांड में पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए जायसवाल समाज के लोगों ने गुरुवार को स्थानीय विधायक के आवास के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हत्या कांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को झूठे मामले में फंसाया गया है, इसलिए उन्हें तुरंत रिहा किया जाए।

प्रदर्शन से पहले नगर के जायसवाल भवन में समाज की आपात बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में जायसवाल समाज और व्यापारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस बिना पुख्ता सबूत के कार्यवाही कर रही है, जिससे निर्दोष लोग जेल जा रहे हैं और वास्तविक अपराधी अब भी पकड़ से दूर हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों मुगलसराय क्षेत्र में दवा व्यापारी रोहिताश पाल की हत्या ने पूरे जिले को झकझोर दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। लेकिन समाज का कहना है कि गिरफ्तार किए गए युवकों का इस वारदात से कोई संबंध नहीं है और पुलिस पर जल्दबाजी में कार्रवाई का दबाव है।

विधायक आवास के बाहर करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पुलिस जांच निष्पक्ष नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। समाज ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और बेगुनाहों की रिहाई की मांग की है।