आनंद पब्लिक स्कूल में हुआ फैशन एंड साइंस एग्जीबिशन इवेंट कार्निवल का आयोजन

सुमित गर्ग,

खेरागढ़ - शनिवार को कस्बे के आनंद पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू रहे। चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान और कला प्रदर्शनी में बनाए गए प्रोजेक्टों का अवलोकन किया और प्रोजेक्टों के बारे में छात्र छात्राओं से जानकारी प्राप्त की। चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि विज्ञान और कला प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा काफी मेहनत से प्रोजेक्ट्स बनाए गए जो कि काफी आकर्षक थे। प्रदर्शनी में द फ्यूचर मॉडल ऑफ खेरागढ़ ने सभी का मन मोहा। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक केशव अग्निहोत्री और प्रधानाचार्या सुनीता सक्सेना सहित समस्त स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे।