चंदौली।सैयदराजा नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी ने जीता चुनाव, 109 वोटों से मिली जीत, आधिकारिक घोषणा बाकी 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जनपद में सैयद राजा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए हुए के उपचुनाव में चल रही मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आभा जायसवाल शुरू से ही रुझानों में आगे चल रही थी। वहीं निर्दलीय व सपा समर्थित प्रत्याशी काफी पीछे चल रहे थे जिसमें गिनती के बाद अब मात्र 98 वोटो से भाजपा समर्थित प्रत्याशी आभा जायसवाल चुनाव जीत गई है। आभा जायसवाल के चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि अभी आभा जायसवाल के चुनाव जीतने को लेकर आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। आधिकारिक घोषणा होने के बाद भी उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

सैयदराजा उपचुनाव में हुए मातो की गिनती पालिटेक्निक कालेज में बने मतगणना हाल में हुई। इसमें बीजेपी की आभा ने 98 वोट से विजई हुई। उन्हें कुल 3539 मत मिला। उनके प्र तिद्वं दी निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून को 3441 वोट मिला। जबकि तीसरे नंबर पर निर्दल प्रत्याशी विजय लक्ष्मी की 1351 मत मिला। कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज़ बेगम को 338 मत मिला। तीन राउंड की गणना में बीजेपी प्रत्याशी शुरू से ही बढ़त बनाए रही। मतगणना के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रेक्षक राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।