थाना प्रभारी मुकेश तिवारी को लाइन हाजिर ही नहीं सस्पेंड कराने पर तुले है सैयदराजा विधायक सुशील सिंह


चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत के चुनाव में मतदान के आखिरी क्षण के दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह सैयदराजा थाना प्रभारी की एक हरकत पर नाराज हो गए।�


विधायक ने कहा कि सैयदराजा के थाना प्रभारी �मुकेश तिवारी द्वारा �प्राथमिक विद्यालय नंबर दो का गेट 4 बजकर 50 पर बंद कर दिया गया था। जैसे ही इस बात की शिकायत मिली तो मैंने मुकेश तिवारी को फोन करके 4 बजकर 51 मिनट पर बताया और ऐसा न करने को कहा।�

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जैसे ही मुझे शिकायत मिली मैं खुद मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते �5 बजकर 5 मिनट हो चुका था। वहां कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होने मुझे अपनी घड़ी दिखाकर यह कहा कि समय से पहले गेट बंद करके वोट डालने नहीं दिया गया है।�

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मैंने थाना प्रभारी मुकेश तिवारी को बार-बार सूचना देकर ऐसा न करने की सलाह दी। इसके बाद �वह मामले को बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे और जब मैं उन्हें बुलाया तो वह गेट पर भी नहीं आए। इसके कारण भाजपा के पक्ष में पड़ने वाले लगभग 50 वोट प्रभावित हो गए हैं। इस तरह के चुनाव में एक-एक वोट का महत्व होता है। ऐसे में ऐसा कृत्य करने वाले थाना प्रभारी को मैं लाइन हाजिर करने के साथ-साथ सस्पेंड कराने से पीछे नहीं हटूंगा।�

अब देखना है कि इस मामले में थाना प्रभारी मुकेश तिवारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर किस प्रकार की कार्यवाही होती है। वही मामले की जांच किस अधिकारी के द्वारा की जाती है और उसमें क्य़ा अधिकारियों द्वारा की जा रही है।�

टेम्पू और ट्रक की टक्कर में चली गई एक बच्ची की जान, चार लोग गम्भीर रुप से घायल