वाराणसी।इस विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में चंदौली जिले के 25 अध्यापक अध्यापिकाओं को मिला शिक्षक गौरव सम्मान, बढ़ाया जिले का मान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी/चंदौली। सारनाथ क्षेत्र के स्थानीय केंद्रीय तिब्बती विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला, शिक्षक सम्मान समारोह हुआ पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु सहित विश्वविद्यालय के कुलपति व डाइट प्रचार तथा मंडलीय सहायक निदेशक बेसिक वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ शिक्षा, साहित्य और भारतीय संस्कृत, शिक्षण, प्रशिक्षण, कार्यशाला राष्ट्रीय संगोष्ठी शोध एवं नवाचार, बालिका शिक्षा पर्यावरण एवं मानवता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने को लेकर चंदौली जिले के 25 उत्कृष्ट अध्यापकों को एक मंच पर सम्मानित करने का यह पहला मौका था। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही साथ उनका ख्याल रखना और अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद के माध्यम से हमेशा बढ़ावा देने वाले चंदौली जनपद की प्रधानाध्यापिका ईरा सिंह, सहायक अध्यापिका प्रिया रघुवंशी, सत्येंद्र शर्मा, उमेश सिंह, गौरव मौर्य, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद अकरम, सुनील गुप्ता, मोहम्मद अयूब, नीतू श्रीवास्तव, जयाप्रदा, दीप्ति सिंह, अनुपम सिंह, क्षमा गौंड, अलीशा, पूनम सिंह, रश्मि, सत्य प्रकाश मौर्य, माधवी, सारिका इत्यादि अध्यापिका व अध्यापकों को शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित करने के साथ ही उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने शिक्षकों के कार्यों को खूब सराहा और कहा कि इसी तरह बच्चों को शिक्षित कर उन्हें कामयाब बनाएं।

जनपद के इतिहास में पहली बार एक मंच पर 25 शिक्षकों के सम्मानित होने पर शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित विभाग में भी खुशी का माहौल व्याप्त है लोग एक दूसरे को बधाई देने में जुट गए हैं। फोन सोशल मीडिया के माध्यम से सम्मानित शिक्षकों को बधाई दे रहे हैं।