कांकेर जिले के हल्बा गांव में महाविद्यालय खोलने की मांग तेज* 

कांकेर - कांकेर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हल्बा गांव में उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पिछले एक दशक से संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में ग्राम हल्बा में आयोजित विकासखंड स्तरीय जन समस्या शिविर में इस मांग को जोर-शोर से उठाया गया।

इस अवसर पर विकासखंड चारामां के हराडुला मंडल के 33 ग्राम, जिला धमतरी के डूबान क्षेत्र सहित नरहरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त समर्थन किया।

ग्राम में कॉलेज खोलने के लिए 7.7200 हेक्टर शासकीय भूमि आरक्षित है। इस क्षेत्र के विद्यार्थी लगभग 1500 किमी दूर पढ़ने के लिए जाते हैं। कॉलेज कमेटी के संयोजक श्री काशीराम जैन ने बताया कि कॉलेज खोलने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री, राज्यपाल महोदय, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की कुलपति को भी आवेदन के माध्यम से कॉलेज खोलने की मांग की गई है।