डीएम की अगुवाई में चला सार्वजनिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का विशेष अभियान, चकिया में एसडीएम व सीओ ने किया भ्रमण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। शासन के निर्देश पर जनपद में मंदिर और मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों द्वारा डीएम निखिल टीकाराम फुंडे की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें डीम निखिल टीकाराम व एएसपी अनिल कुमार यादव ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया और लाउडस्पीकरों की जांच किया।अभियान के दौरान डीएम ने अधिकारियों को धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गुरुवार को चकिया में भी एसडीएम दिव्या ओझा व सीओ राजीव सिसोदिया के नेतृत्व में नगर के जामा मस्जिद पुरानी चकिया स्थित छोटी मस्जिद, सहित नगर के हनुमान मंदिर व क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचकर निरीक्षण किया गया। मंदिर वह मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों की भी जांच की गई। वहीं एसडीएम दिव्या ओझा ने निर्देशित किया कि जहां भी मानक के विपरीत तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहा है उसे हटवाने के साथ ही संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने धर्म गुरुओं और पुजारियों से बातचीत करते हुए कहा कि गीत और संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर और डीजे कदापि न बजाएं। वही को राजीव कुमार सिसोदिया ने कहा कि तैसी सीमा से अधिक ध्वनि वृद्धि जनों के स्वास्थ्य एवं स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अध्ययन में बाधा बनता है इसलिए उसे पर तत्काल रोक लगाया जा रहा है।

वहीं दूसरी और सकलडीहा क्षेत्र में भी एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज के नेतृत्व में अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विभिन्न धार्मिक स्थलों का जायजा लेने के साथ ही मंदिर और मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटवाने का निर्देश दिया गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि किसी भी हाल में मंदिर और मस्जिदों पर अवैध लाउडस्पीकर नहीं दिखना चाहिए और ना ही बजना चाहिए।