चंदौली:रेडियोलॉजिस्ट द्वारा लापरवाही की मिली शिकायत तो डिप्टी सीएम ने ले लिया आन द स्पॉट फैसला, आदेशों के अवहेलना पर किया निलंबित 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जनपद में पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चंदौली में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात रहने के दौरान शान द्वारा निर्गत किए गए स्थानांतरण आदेश का अनुपालन और आदेशों की अवहेलना करने को लेकर जब विभागीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो इस मामले में खुद डिप्टी सीएम को एक्शन लेना पड़ा। डिप्टी सीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय से संबंध करने तथा आरोप पत्र दिए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दे दिया। डिप्टी सीएम के तत्काल एक्शन के बाद विधायक में हड़कंप मच गया।

आपको बताते चलें कि चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर रहे कर्मचारी का स्थानांतरण पिछले दिनों बलिया में कर दिया गया था। इसके बाद भी वह लापरवाही करते हुए काफी समय तक उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के साथ जनपद में ही टिके रहे। जब इसकी शिकायत डिप्टी सीएम तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल इस मामले में एक्शन ले लिया। और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चंदौली सम्प्रति स्थानांतरणाधीन रेडियोलॉजिस्ट द्वारा शान द्वारा निर्गत स्थानांतरण आदेश का अनुपावन न करने तथा उच्चादेशों की अवहेलना किए जाने हेतु तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय से संबंध करने तथा आरोप पत्र दिए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दे दिए गए हैं। डिप्टी सीएम के इस बड़ी कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई है।