पीलीभीत में प्राइवेट स्कूल संचालक के विद्यालय में गैस सिलेंडर से चल रही थी ईको गाड़ी,मासूम बच्चों से भरी गाड़ी को एआरटीओ पीलीभीत ने पकड़ा,किया सीज,एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने स्कूली बच्चों को अप

प्राइवेट स्कूल संचालक के विद्यालय में गैस सिलेंडर से चल रही थी ईको गाड़ी,मासूम बच्चों से भरी गाड़ी को एआरटीओ पीलीभीत ने पकड़ा,किया सीज,
एआरटीओ ने बच्चों को अपनी गाड़ी से उनके घर तक पहुंचाया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के द्वारा छापामार अभियान चलाया गया।चेकिंग अभियान के दौरान विकासखंड ललौरी खेड़ा के खेड़ा गांव में संचालित गोस्वामी मॉम्स प्राइड स्कूल की की एक मासूम बच्चों से भरी ईको गाड़ी को पकड़ा, गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर बुरी तरह से बच्चे भरे हुए थे,और स्कूल की प्राइवेट गाड़ी गैस सिलेंडर से चल रही थी। जिसको देखते हुए यह एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने अवैध तरीके से चल रही ईको गाड़ी को सीज कर दिया और पकड़ी गई गाड़ी में मानक के अनुसार मिले अधिक बच्चों को निकलवा कर अपनी सरकारी गाड़ी से बच्चों के घर तक पहुंचाया। पूरे मामले की जानकारी एआरटीओ पीलीभीत वीरेंद्र सिंह ने मीडिया संवाददाता को दी है।आपको बता दे चले मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ यह प्राइवेट विद्यालय लगातार कर रहे हैं और आए दिन गैस सिलेंडर से चलने वाली यह प्राइवेट गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होकर एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले लेती है।