पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम परेवा वैश्य में घर के बाहर खेल रहे डेढ़ वर्ष के बच्चे को चार पहिया वाहन(छोटा हाथी)ने दबाया,जिला अस्पताल में हुई बच्चों की मौत।  दो अन्य लोग सड़क दु

पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम परेवा वैश्य में घर के बाहर खेल रहे डेढ़ वर्ष के बच्चे को चार पहिया वाहन(छोटा हाथी)ने दबाया,जिला अस्पताल में हुई बच्चों की मौत।
दो अन्य लोग सड़क दुर्घटना में हुए घायल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम परेवा वैश्य में घर के बाहर खेल रहा डेढ़ वर्ष का मासूम हर्ष पुत्र महेंद्र पाल राठौर को चार पहिया वाहन (छोटा हाथी)ने दवा दिया जिसमें इलाज के दौरान डेढ़ वर्ष के मासूम हर्ष की दुखद मृत्यु हो गई।कोतवाली जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है डेढ़ वर्ष के मासूम हर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई है पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना करने वाले चार पहिया वाहन (छोटा हाथी) को कब्जे में ले लिया गया है दुर्घटना करने वाला वाहन चालक फरार हो गया है।इसके अलावा आज सुबह अप्सरा नदी के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात दो लोग एक अज्ञात ट्रक से टकराकर घायल हो गए हैं जिन्हें पुलिस के द्वारा इलाज के लिए भेजा गया है।दुर्घटना कर अज्ञात ट्रक फरार हो गया है।