बाबा फक्कड़ दास मंदिर के महंत राजेंद्र दास ब्रह्मलीन

उतरौला (बलरामपुर) स्थानीय बाबा फक्कड़ दास मंदिर के महंत बाबा राजेंद्र दास, जिन्हें फौजी बाबा के नाम से भी जाना जाता था, 16 नवंबर की रात लगभग 11:30 बजे ब्रह्मलीन हो गए। वे भारतीय सेना के पूर्व सैनिक थे और भगवान की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर चुके थे। महंत बाबा राजेंद्र दास लंबे समय से मंदिर की देखभाल और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। उनके ब्रह्मलीन होने की खबर से स्थानीय लोगों और भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई। बाबा ने अपने जीवनकाल में अध्यात्म और सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है, जहां बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उनके ब्रह्मलीन होने के बाद मंदिर प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां की जा रही हैं। भक्तों का मानना है कि बाबा ने जीवन भर भगवान श्रीकृष्ण की सेवा की और अंत में उन्हीं के चरणों में स्थान पाया। उनकी सादगी, सेवा और समर्पण हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।