न्यायालय से रिमांड मे लेकर हत्याआरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा और सरिया को जहानाबाद पुलिस ने किया बरामद,अन्य मामले में एक बलात्कारी को भेजा गया जेल।

न्यायालय से रिमांड मे लेकर हत्याआरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा और सरिया को जहानाबाद पुलिस ने किया बरामद,अन्य मामले में एक बलात्कारी को भेजा गया जेल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया तथा तथा क्षेत्राधिकारी सदर विधि भूषण मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण के अंतर्गत क्षेत्र में अपराध रोकने एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 06.10.2024 को क्राइम संख्या 276/24 धारा 376डी/506 से वांछित आरोपित महेश पुत्र गोविंद राम निवासी ग्राम पंसोली थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।इसके अलावा इस अभियान के अंतर्गत बच्चों बच्चों के विवाद में अपने पड़ोसी की मारपीट कर हत्या करने के मामले में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 364/24 धारा 333/110/115(2)/352/351(2)/105 के आरोपित नासिर पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम सहगवां नगरिया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत जो जिला कारागार में निरुद्ध था उसे माननीय न्यायालय के द्वारा 6 घंटे के लिए रिमांड में लेकर आरोपित नासिर की निशान देही पर आलाकत्ल में प्रयुक्त फावड़ा और सरिया को बरामद किया गया है।आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।पूरे मांमले की जानकारी थाना प्राभारी जहानाबाद के द्वारा दी गई है।