कौरोना वायरस के डर से सहे सदमे में इस गांव के लोग। महोबा जिला के पनवाड़ी क्षेत्र का मामला हैं

जिला संवाददाता राम लखन सोनी पनवाड़ी विकासखंड के ग्राम नैपुरा गांव का मामला।

कौरोना वायरस के डर से सहे सदमे में इस गांव के लोग।

कोरोना वायरस फैलने की आशंका।

गाव में बस्ती के बीचोंबीच बना तालाब लोगों की बीमारी का कारण।

कल रात्रि में अचानक एक हज़ार मछली मरने की खबर से लोगों में हड़कंप।

मरी हुई मछलियों की बदबू से बीमार हो रहे बच्चे।

घर छोड़ गांव के बाहर लोग कर रहे हैं पलायन

कई बार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा तालाब में मछली डालने बाले ठेकेदार चन्दभान की गई थी शिकायत।
लेकिन दबंग लोगों द्वारा विना अनुमति के डाली जाती है मछली।
विना राजस्व जमा किए डाली जाती है तालाब में मछली।

यदि प्रशासन सक्रिय न हुआ तो कई बीमारियों की जद में आ सकते हैं इस गांव के लोग।