फर्जी डी फार्मा डिग्री मामले में आरोपी शेर अली जाफरी और उनके बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। डी फार्मा की फर्जी डिग्री देकर करोड़ों हड़पने और सैकड़ो छात्रों का भविष्य बर्बाद करने के आरोपी खुसरो कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी और उनके बेटे को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला अस्पताल में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है।2019 से 2023 तक किया गया फर्जीवाड़ा खुसरो कॉलेज में वर्ष 2019 से 2023 तक फर्जी तरीके से डी फार्मा, बी फार्मा और पैरामेडिकल में 379 छात्रों को प्रवेश किया गया। छात्र कोर्स पूरा करने के बाद जब नौकरी करने पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनकी डिग्री फर्जी है। उसके बाद इस मामले में थाना सीबीगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, सीबीगंज निवासी विश्वनाथ शर्मा शांति विहार निवासी विजय शर्मा और शेर अली जाफरी के बेटे फिरोज अली जाफरी को नामजद किया गया था।गनर सुरक्षा में घूम रहा था जाफरी, अब सलाखों के पीछे, राजनीतिक रसूख नहीं आया काम शेर अली जाफरी एक सप्ताह पहले तक गनर सुरक्षा में घूम रहा था। धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज होने के बाद गनर वापस हो गया है । उसकी रिपोर्ट शासन को चली गई। एसपी साउथ मानुष पारीक की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच कर रही थी। एसआईटी टीम ने बुधवार को शेर अली और उसके बेटे फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए जाफरी ने बरेली से लखनऊ तक कई राजनेताओं के चक्कर काटे, लेकिन राजनीतिक रसूख काम नहीं आया। पुलिस ने दोनों बाप बेटों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।विजय शर्मा और प्रधानाचार्य पर भी कसेगा शिकंजा इस मामले में शांति विहार के रहने वाले आस्था कंसल्टेंसी के मालिक विजय शर्मा और प्रधानाचार्य पर भी शिकंजा कसेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। एसआईटी ने उनके खिलाफ काफी साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।