थाना प्रेमनगर पुलिस ने कुल 494 लीटर अवैध शराब माल का निस्तारण किया गया

बरेली। ऑपरेशन क्लीन के तहत मालो के निस्तारण के क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस टीम ने वर्ष 2012 से वर्ष 2020 तक के 36 आबकारी अधिनियम के अभियोगो मे बरामद कुल 494 लीटर नाजायास अवैध शराब 240 लीटर कच्ची शराब व 254 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब का निस्तारण किया गया। मानीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक/अपरसिविल जज (सीडि) कक्ष-7, बरेली के सन्दर्भित आदेश दिनांकित 28 अप्रैल के अनुपालन में आज दिनाक 30 अप्रैल को प्लास्टिक की पिपियों/पव्वे व बोतलो में रखी हुई उपरोक्त समस्त अवैध शराब कुल 494 लीटर को थाना परिसर में ही खाली जमीन पर गडढा खुदवाकर तरतीबवार रखवाकर पंचनामा तैयार कर वीडियोग्राफी कर नियमानुसार नष्ट किया गया पुलिस टीम में आशुतोष रघुवंशी, धर्मेन्द्र सिंह, निरीक्षक अपराध , हेड मोर्रे विकास कुमार, पैरोकार महिला कांस्टेबल अम्रता मौजूद थी।