नाराज अतिथि शिक्षक भोपाल में करेंगे आंदोलन

राजगढ़- पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को लेकर कई तरह की घोषणाएं की थी। जिसमें वेतन वृद्धि के साथ ही नई भर्ती में उन्हें प्राथमिकता देना शामिल था। लेकिन अब कई अतिथि शिक्षकों को इस भर्ती प्रक्रिया से ही बाहर किया जा रहा है।बीते साल जिले में लगभग 3000 अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस साल अभी 1100 के लगभग ही नियुक्तियां की गई है। ऐसे में अतिथि शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जो अतिथि शिक्षकों को लेकर घोषणाएं की गई थी, उन पर अमल नहीं हो रहा है। ऐसे में उन घोषणाओं की प्रतियों को जलाकर विरोध जाहिर करेंगे। इसके साथ ही सभी जगह शिक्षक दिवस के आयोजन में शामिल नहीं होंगे और भोपाल में आंदोलन करेंगे। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने बताया जहां भी प्रदेश के प्रभावी मंत्री है। उनके क्षेत्र में लगभग सभी अतिथि शिक्षकों की भर्ती हो चुकी इनका कहना कि है--

"जल्द ही हम अतिथि शिक्षक आंदोलन करने जा रहे है 2 सितंबर को महापंचायत बुलाकर हमे नियमित करने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने की थी घोषणाओ पर अमल नही हुआ 1 साल हो गया है। परन्तु अब हमें प्रमोशन ट्रांसफर के नाम पर बाहर किया जा रहा है, ये हमारे साथ धोखा है। 2 सितंबर को पूरे मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक घोषणाओ की प्रतियां जलाएंगे ओर 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भोपाल में आंदोलन करेंगे"

===========================

सत्येन्द्र नागर प्रदेश उपाध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश

==========================