रियासी रेलवे स्टेशन पहुंचकर सीआरएस ने की पूजा, संगलदान रेलमार्ग का किया निरिक्षण

रियासी रेलवे स्टेशन पहुंचकर सीआरएस ने की पूजा, संगलदान रेलमार्ग का किया निरिक्षण
सीआरएस दिनेश चंद देशवाल ने बुधवार को रेलवे स्टेशन रियासी पर पहुंचकर वहां पर विधिवत तरीके से पूजन किया। इसके बाद ट्रॉली में सवार होकर उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत रियासी से संगलदान रेलमार्ग का निरक्षण किया।कमिश्नर रेलवे सेफ्टी दिनेश चंद देशवाल ने बुधवार को रियासी से संगलदान के लगभग 46 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निरक्षण किया। इस दौरान सीआरएस ने ट्रॉली में बैठ कर निरक्षण किया। उन के साथ डीसी रियासी विशेष पाल महाजन के अलावा रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित रहे। सीआरएस के बुधवार को रेल ट्रैक के निरक्षण के साथ ही कश्मीर घाटी से ट्रेन मार्ग जुड़ने की संभावनाएं और ज्यादा प्रबल हो गई है। सीआरएस दिनेश चंद देशवाल ने बुधवार को रेलवे स्टेशन रियासी में पहुंचकर वहां पर विधिवत तरीके से पूजन किया। इसके बाद ट्रॉली में सवार होकर उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत रियासी से संगलदान रेलमार्ग का निरक्षण किया। सीआरएस ने बताया कि यह तकनीकी निरक्षण तीन दिनों तक चलेगा उक्त मार्ग पर परियोजना अंतिम चरण में है। मार्ग का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए भी विकल्प हो सकता है।