पर्यटन मंत्री को लोग मैनपुरी में कब्जा मंत्री और बड़बोला भी कहते हैं - राजकुमार यादव

समाजवादी पार्टी से पूर्व सदर विधायक ने कैबिनेट मंत्री पर लगाया आरोप

08पीएम कहने वाले 11एएम से पहले ही भाग लिए

पूर्व विधायक ने कैबिनेट मंत्री को बताया कब्ज़ा मंत्री

मैनपुरी- लोकसभा चुनाव के दौरान जनपद मैनपुरी नेताओं के द्वारा जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी था। जिसके चलते सियासी गर्मी का पारा आसमान छू रहा था। वहीं जिस तरह से सत्ताधारी नेताओं के द्वारा अपनी जीत का दावा किया जा रहा था। वह दावे उस समय पूरी तरह से खोखले साबित हो गए। जब जनपद मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए और समाजवादी पार्टी से प्रत्यासी रहीं डिंपल यादव को प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल हुई।

वहीं लोकसभा चुनाव के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी से जनपद मैनपुरी की सदर विधानसभा से दो बार विधायक रहे राजकुमार उर्फ राजू यादव ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी से प्रत्यासी रहीं डिंपल यादव की प्रचंड जीत को लेकर मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की जनता को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने जिन विषम परिस्थितियों में हमारी सांसद जी को रिकॉर्ड मतों से निर्वाचित किया है। उसके लिए पूरी लोकसभा की जनता बधाई का पात्र है और खास तौर पर 107 विधानसभा की जनता इसलिए बधाई की पात्र है कि अहंकारी मंत्री ने जिस तरीके से हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे क्षेत्र पंचायत सदस्यों को और हमारे प्रधानों को दबाब लिया। जिसका हमारी जनता के दो कदम आगे बढ़कर जवाब दिया। जबसे विधानसभा का चुनाव हुआ है तबसे लोकसभा के उपचुनाव में भी जीत दिलाई और इस चुनाव में भी लगभग 27700 मतों से मंत्री जी खुद अपनी विधानसभा से चुनाव हारे हैं। इसलिए मैं जानता को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।

पर्यटन मंत्री को लोग मैनपुरी में कब्जा मंत्री और बड़बोला भी कहते हैं - राजकुमार यादव

वहीं जब उनसे पूंछा गया कि चुनाव के दौरान बड़े बड़े दावे और वादे किए गए, वहीं एक दूसरे पर टिप्पणियां भी की गईं। जिस पर उन्होंने कहा कि अब टिप्पणियां करना समाजवादी पार्टी के संस्कारों में नहीं है। लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि पर्यटन मंत्री को लोग मैनपुरी में कब्जा मंत्री भी कहते हैं, बड़बोला मंत्री भी कहते हैं तो मैं यही कहना चाहूंगा कि मैनपुरी की जनता ने उसमें भी खासतौर पर सदर विधानसभा की जनता ने मंत्री को इतनी घुसक मार दी है कि मंत्री की सूज कर लाल हो गई है।

08पीएम कहने वाले 11एएम से पहले ही भाग लिए

जिसके बाद उनसे पूंछा गया कि आपसे तो तमाम बड़े बड़े नेता कहते थे कि 8पीएम -8पीएम, जिसपर उनके द्वारा कहा गया कि कल तो काउंटिंग में 11एएम पर ही भाग गए थे सब, 8पीएम का तो नंबर ही नहीं आ पाया, 12 बजे तक तो पांडाल ही खाली हो गया था। जिसके अंत में उनके द्वारा कहा गया कि उन लोगों की सारी बातों का जवाब कल का परिणाम है।