राबर्ट्सगंज लोकसभा से सपा ने छोटेलाल खरवार को बनाया अपना उम्मीदवार, राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

राबर्ट्सगंज-लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार लोगों में चर्चाएं हैं। ऐसे में पूर्वांचल के कई सीटों पर अंतिम चरण में मतदान होने हैं। जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टी होने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। रविवार की दोपहर को समाजवादी पार्टी ने जातिगत समीकरण के आधार पर भारतीय जनता पार्टी से सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इसके पहले ही अपना दल एस ने मिर्जापुर के 96 विधायक रिंकी कोल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। हालांकि अब प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजनीतिक गलियां में चर्चाएं तेज हो गई है। अपना दल और समाजवादी पार्टी की आमने-सामने की लड़ाई देखी जा रही है।

आपको बताते चलें कि राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से पहले ही अपना दल एस ने अपने पार्टी के तत्कालीन सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटते हुए उनकी बड़ी बहू विधायक रिंकी कोल को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं समाजवादी पार्टी को लेकर जहां सस्पेंस बना हुआ था जिसके बाद रविवार की दोपहर को वह भी साफ हो गया। समाजवादी पार्टी में भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सांसद सपा में शामिल छोटे लाल खरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि विभिन्न राजनीतिक दल जातिगत समीकरण को देखते हुए इस सीट पर अपने-अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। हालांकि अब राजनीतिक दल में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब ऐसे में कौन किसको टक्कर दे पाएगा यह आने वाला भविष्य तय करेगा।