शनिवार के रात बालपुर पुलिस चौकी अंतर्गत अज्ञात चोरों ने की भैंस की चोरी मुकदमा हुआ दर्ज

संवाददाता संतोष कोहली

बालपुर/गोंडा। थाना कर्नलगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेरुवा में दो भैंस की हो गई चोरी प्रार्थी ने दिया बालपुर पुलिस चौकी में शिकायती प्रार्थना पत्र।
बताते चलें कि शनिवार की रात ग्राम पंचायत रेरूवा निवासी रक्षाराम पुत्र हरीराम की दो भैंस व पड़िया अज्ञात चोर खोल ले गए। रविवार के सुबह होते ही रक्षाराम अपने भैंस व पड़िया बधे हुए स्थान पर मौजूद न पाकर काफी परेशान हुए आस पास के क्षेत्र में काफी खोज किया लेकिन अपनी भैंस व पड़िया न पाकर काफी दुखी हुए। और अपने क्षेत्रीय पुलिस चौकी थाना कर्नलगंज के अंतर्गत बालपुर में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया और रक्षाराम ने चोरी हुई भैंसों व पड़ियो कि अनुमानित कीमत प्रार्थना पत्र पर दो लाख रुपए दर्शाया।
चौकी प्रभारी अलोक कुमार राव ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज हो गया है।