4 दिवसीय फागोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन

कुचामन नगरपालिका व संस्कृति जागरण समिती कुचामन सिटी के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पर्व को धूमधाम से मनाया जायेगा । पिछले कई वर्षों से ये पर्व 2 दिन मनाया जाता था वहीं इस वर्ष ये त्योहार 4 दिन तक मनाया जायेगा।

चार दिवसीय होली फागोत्सव 2020 कार्यक्रम
*7मार्च शुक्रवार-* शेखावाटी पार्टी के सु प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रोडवेज बस स्टैंड पर बांसुरी एवं चंग पर महिला-पुरुष नृत्य, गिन्दङ, राजस्थानी लोक संगीत नृत्य।
*8 मार्च शनिवार-* महा मूर्खाधिराज का जुलूस,डीजे की धुन पर नाच कूद तथा महामुर्ख कवि सम्मेलन बाहर से पधारे सुप्रसिद्ध कवियों एवं कवित्री द्वारा जेनस्कुल पलटन गेट में।
*9 मार्च रविवार-* होली दहन कार्यक्रम में अपने अपने बास की होलियां पेपर डेकोरेशन लाइट डेकोरेशन रंगोली आदि से सजाई जाएगी। बास के खास मुखिया द्वारा जोड़े से बैठकर होली की पूजा की जाएगी। मिठाई और ठंडाई कार्यक्रम रहेगा ।होली के सामने महिलाएं होली के गीत गाएगी। महिलाएं एवं पुरुष बच्चे सभी संघ और गीन्दड़ पर नृत्य करेंगे। होली की अच्छी सजावट एवं अच्छा चंग /गिन्दङ कार्यक्रम पर पुरूष्कृ किए जाएंगे।
अपनी-अपनी होलिया मंगला कर सभी लोग रोडवेज बस स्टैंड मुख्य होली को मंगलानें के लिए अपने अपने चंग बजाते हुए ट़ोलियो के रूप में आएंगे। जहां चंग प्रतियोगिता होगी। अच्छे स्वांग बनकर आने वाले पुरस्कृत होंगे।बहार के प्रशिद्ध कलाकार भी होंगे। मिठाई ठंडाई का कार्यक्रम रहेगा।
*10 मार्च सोमवार- राम रामपर अपनी-अपनी होलीयो के समूह वाले अपनी टीम के साथ नाचते कूदते अलग अलग बसों में जाएंगे गुलाल से होली खेलेंगे मिठाईयां और ठंडाईया चलती रहेगी।