चार दोस्तों में से तीन की एक साथ नहर में डूब गईं जिंदगियां

एक को स्थानीय गोताखोरों ने बचाया तीन की तलाश जारी

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव में उसे समय हड़कंप मच गया। जब इस उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए नहर नहाने गए चार दोस्त एक साथ ही नहर में डूब गए। वहीं चारों को डूबता देख मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं आनन फानन में कुछ साथी युवक नहर में डूब रहे युवकों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। जिसपर एक को नहर से बाहर निकाल लिया गया। वहीं तीन अन्य तीन दोस्त नहर के गहरे पानी में डूब गए।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने डूबे हुए युवकों की तलाश नहर में शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस क्षेत्रीय गोंताखोरो की मदद से उनकी तलाश में जुटी हुई है।

कहां का है पूरा मामला

वहीं आपको बता दें कि यह पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र में स्थित नगला रायहार नहर के पुल से जुड़ा हुआ है। जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कुसमरा के रहने वाले 18 वर्षीय विष्णु पांडे पुत्र बबलू पांडे, 19 वर्षीय अंकित दीक्षित पुत्र राधा दीक्षित, 18 वर्षीय यस गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता और 19 वर्षीय गोलू गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता चारों दोस्त मिलकर गर्मी में राहत पाने के लिए थाना क्षेत्र से निकलने वाली कानपुर ब्रांच छोटी गंग नहर गाँव रायहार के पुल के नीचे नहा रहे थे। जहां वह नहाते - नहाते गहरे पानी में चले गए। जिसमें चारों दोस्त पानी में डूबने लगे। वहीं उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने गोलू गुप्ता को डूबने से बचा लिया। लेकिन विष्णु पांडे, अंकित दीक्षित और यस गुप्ता नहर के तेज बहाव और गहरे पानी में डूब गए।

परिजनों का रो - रोकर है बुरा हुआ हाल

वहीं जानकारी जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर से तीनों को खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन नहर के गहरे पानी में तीनों का कोई पता-पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी हुई है। वही जानकारी पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस बोली तीन युवकों की तलाश जारी

वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी किशनी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। नहर में चार युवकों के डूबने की सूचना मिली थी। जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया है तथा तीन युवकों को स्थानीय गोताखोरों और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से नहर में तलाश किया जा रहा है।