पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बेनीपुर में दबंगों ने गांव में मचाया था आतंक,पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार,तीनों का कर दिया चालान।

बिग ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बेनीपुर में दबंगों का गांव में मचा था आतंक।

पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार।

तीनों का कर दिया चालान।

आपको बता दें,
ताराचंद उर्फ नन्हे,भगवत शरण उर्फ भूरे,राकेश पुत्रगण मूलचंद तथा श्यामा चरण पुत्र भगवत शरण उर्फ भूरे निवासी गण ग्राम बेनीपुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के द्वारा गांव में ही एक परिवार के ऊपर रंजिश के चलते हमला कर किया गया था गंभीर रूप से घायल।

हमले में महिलाएं और बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा गया था।

तीन महिलाएं और दो पुरुष भी हुए थे घायल।

दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से हुआ था घायल।

गंभीर हालत होने पर सभी को जिला अस्पताल पीलीभीत किया गया था भर्ती।

पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर दबंग ताराचंद उर्फ नन्हे,भगवत शरण उर्फ भूरे और राकेश पुत्र गण मूलचंद तथा श्यामा चरण के खिलाफ धारा 323,504 308,506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

वहीं पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए हमला करने वाले तीन आरोपितों श्यामा चरण, ताराचंद उर्फ नन्हे तथा राकेश को गिरफ्तार कर तीनों का किया चालान।