भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए राहगीरों एवं आमजनों के लिये नगर पंचायत मुरलीगंज ने की शीतल पेयजल की व्यवस्था ....... 

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में नगर पंचायत मुरलीगंज के द्वारा चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के दिनों में राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से शीतल पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से नगर पंचायत के कई सार्वजनिक स्थानों का चयन कर शीतल पेयजल की व्यवस्था करायी गयी है शहर के दुर्गा चौक ,झील चौक कार्तिक चौक ,काशीपुर चौक सहित दर्जनों जगहों पर लोगों को पीने के लिये मटके के पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही मटकों में हर समय पानी उपलब्ध रहे, यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास है। मौके पर नगर अध्यक्षा सर्जना सिद्दी ने जगह जगह पर शीतल पेयजल पी कर लाभान्वित हुए उन्होंने कहा की धूप काफी ज्यादा है जिनसे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है जिनके लिये शहर में जगह जगह पीने के पानी का मटका लगाया गया ताकि राहगीरों को उनका लाभ मिल सके मौके पर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्दी , वार्ड पार्षद कालेन्द्र यादव ,शंकर रजक ,गजेन्द्र पासवान ,भानु पाल ,सहित कई नगर कर्मी एवं गणमान्य लोग भी मौजूद थे !