बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने वाले गैंग का एक वांछित व पुरस्कार घोषित सदस्य एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा महाराष्ट्र से गिरफ्तार।

(पंडित अतुल त्रिपाठी, संवाददाता- जिला देवरिया)

ATS NEWS, उत्तर प्रदेश एटीएस को आसूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग पश्चिम बंगाल के जाली भारतीय नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में हैं और पश्चिम बंगाल से जाली भारतीय मुद्रा, जो बांग्लादेश में छपती है, को लाकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं।

प्राप्त आसूचना को विकसित कर, पुष्ट साक्ष्यों के आधार पर एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 27.01.2024 को दो अभियुक्त दीपक कुमार व चंदन सैनिक तथा दिनांक 06.02.2024 को दो अभियुक्त अंकुर मौर्य व विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से क्रमशः रूपये 97,500 एवं रूपये 45,000 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में क्रमशः मु.अ.सं. 22/2024 तथा मु.अ.सं. 31/2024 अन्तर्गत धारा 489बी, 489सी भादवि, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी पर पंजीकृत कराये गये थे। इसी क्रम में दिनांक 07.02.2024 को जाली भारतीय मुद्रा तस्करी गैंग का मास्टर माइंड अच्छेलाल चौरसिया उर्फ बच्चा को जनपद वाराणसी से रूपये 1,51,500 की जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया, जो उपरोक्त दोनों मुकदमों में वांछित चल रहा था।

गैंग का एक सक्रिय सदस्य इंद्रजीत मण्डल पुत्र निबरन चंद मण्डल निवासी दुईस्ता विधि, थाना कलियाचक, जनपद मालदा, पश्चिम बंगाल भी है, जो कि उक्त अभियोगों में वांछित एवं फरार चल रहा था, जिस पर रूपये 25,000 का पुरस्कार पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी से किया गया है।

एटीएस उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त इंद्रजीत मण्डल पुत्र निबरन चंद मण्डल निवासी दुईस्ता विधि, थाना कलियाचक जनपद मालदा, पश्चिम बंगाल को पालघर, महाराष्ट्र से आज दिनांक 24.04.2024 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त इंद्रजीत मंडल को माननीय न्यायालय, पालघर, महाराष्ट्र से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर वाराणसी लाया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय थाना स्तर से की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण इंद्रजीत मण्डल पुत्र निबरन चंद मण्डलदु ईस्ता विधि, थाना कलियाचक जनपद मालदा, पश्चिम बंगाल ।