*भगिनी निवेदिता विद्या भारती हायर सेकेंडरी स्कूल कंडेल चारामा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत* 

*भगिनी निवेदिता विद्या भारती हायर सेकेंडरी स्कूल कंडेल चारामा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत*
चारामा!भगनी निवेदिता विद्या भारती हायर सेकेंडरी स्कूल कंडेल का अंग्रेजी और हिंदी माध्यम का परिणाम पालक समिति के अध्यक्ष श्री यादव राम डडसेना,नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री रतनलाल साहू ,विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजू द्विवेदी , पालकों शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति में घोषित किया गया। सबसे पहले हिंदी माध्यम का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें कक्षा 11वीं में कुमारी मनीषा कोसरिया प्रथम, कुमारी आराधना सिन्हा द्वितीय ,कक्षा नवमी में कुमारी कल्याणी कोसरिया प्रथम, लव देवांगन एवं उषा बैरागी द्वितीय ,कुमारी कुमकुम सिन्हा तृतीय ,कक्षा आठवीं में कालेश्वर कोसरिया एवं लालिमा देवांगन प्रथम ,कविंद्र तेता द्वितीय, ईशा सोनकर एवं लीना ठाकुर तृतीय,कक्षा सातवीं में वैभव साहू प्रथम ,हर्ष साहू द्वितीय, इशिका सोनकर एवं हर्षिखा सोनवंशी तृतीय, कक्षा छठवीं में मुकेश सेवता प्रथम, आशीष डडसेना एवं लक्ष्य सिन्हा द्वितीय, चेतना पाल तृतीय, कक्षा पांचवी में भूमिका यादव प्रथम, मयंक यादव द्वितीय ,कक्षा चौथी में चंचल पाल प्रथम, दामिनी साहू द्वितीय, जयंत साहू तृतीय, कक्षा तीसरी में सेजल पाल प्रथम ,पूर्व देवांगन द्वितीय ,नैतिक धनेश्वर तृतीय ,कक्षा दूसरी में दुष्यंत कुमार रजक एवं भाव्या सेवता प्रथम ,द्वितीय सानिया साहू ,के जी2 में प्रथम ऐश्वर्य कुमार यादव ,आयत खान द्वितीय ,लियान विश्वकर्मा तृतीय ,के जी1 में भावेश कोसरिया प्रथम रहे ।इसी प्रकार अंग्रेजी माध्यम नर्सरी में जियांश यादव प्रथम, गुनवित देवांगन द्वितीय ,आलिया कांगे तृतीय, के जी1 में भूमिका यादव , विद्या ठाकुर ,एवं विभव प्रथम, कुमारी वैशाली ओटी ,खुशबू पटेल द्वितीय, भूमिका सिन्हा ,मोक्ष तृतीय, के जी2 में कुमारी गौरी, साहिल भेड़िया, वंश निर्मलकर प्रथम ,हसनैन नूरानी, कुष्मिता ,सुबोध साहू द्वितीय ,गीतिका निर्मलकर प्रथम, कक्षा पहली में रिया कोसरिया प्रथम ,अमित प्रजापति द्वितीय, निखिल शोरी ,काव्यांश नेताम द्वितीय, कक्षा दूसरी में माइकल प्रथम ,काव्यांजलि मेश्राम, टुपेंद्र मांडवी द्वितीय ,सौरभ गोटी, छाया पाल तृतीय, कक्षा चौथी में पूर्वी नेताम प्रथम, प्रियांशु मंडावी ,भूमिका दर्रो द्वितीय ,समर निर्मलकर ,कुणाल निर्मलकर तृतीय ,कक्षा चौथी में चिन्मय कांगे एवं मुक्ता यदु प्रथम, फाहीमा नूरानी द्वितीय ,कामिनी सिन्हा तृतीय ,कक्षा पांचवी में याना ध्रुव प्रथम ,राजीव मरगिया द्वितीय, मुकुंद यादव तृतीय, कक्षा सातवीं में भावेंद्र साहू प्रथम, देवयानी देवांगन द्वितीय, रहे मुख्य अतिथियों द्वारा सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी बच्चों तथा पालको को बधाई दी ।विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अंजू द्विवेदी ने सभी बच्चों को बधाई दिया और कहां की सभी बच्चे का प्रदर्शन अच्छा रहा उन्होंने सभी शिक्षकों को भी बधाई दिया कि आपके और बच्चे दोनों की मेहनत की वजह से ही आज विद्यालय का परीक्षा परिणाम इतना अच्छा रहा है।