नेशनल हाइवे जयपुर-जबलपुर मार्ग पर एक टैरेक्स गाड़ी व ट्रक की जोरदार भिड़ंत

राजगढ़-नेशनल हाइवे जयपुर-जबलपुर मार्ग पर एक टैरेक्स गाड़ी व ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टैरेक्स में सवार 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल राजगढ़ लाया गया। जहां से गंभीर घायल होने पर 4 लोगों को भोपाल रेफर कर दिया, जबकि 6 लोगों का जिला अस्पतान में देर शाम तक उपचार किया जा रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार दोपहर के समय खिलचीपुर-राजगढ़ के बीच में देवझिरी गांव के समीप टैरेक्टस व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टैरेक्स गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगने पर एंबूलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल राजगढ़ लाया गया। यहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे में दरियाब बाई सौंधिया निवासी बांकपुरा, रोडीबाई पति कन्हैयालाल कारपेंटर 40 वर्ष निवासी बांकपुरा, सुल्तानसिंह पिता अनारसिंह 55 वर्ष, बांकपुरा, सीताबाई पति नारायणसिंह, 45 वर्ष निवासी पटारी, रामप्रसाद पिता जगन्नाथ राठौर, 60 वर्ष बांकपुरा, प्रेमबाई पति रामप्रसाद 55 वर्ष, बांकपुरा, तरबरसिंह पिता गंगारा, 40 वर्ष बांकपुरा, सुजानबाई पति पृृथ्वीसिंह 55 वर्ष बांकपुरा, संजूबाई 25 वर्ष बांकपुरा व विक्रमसिंह पिता गोविंद सोलंकी 16 वर्ष बांकपुरा शामिल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद रोडीबाई, रामप्रसाद, प्रेमबाई व संजुबाई को भोपाल के लिए गंभीर होने के चलते रेफर कर दिया था। जबकि शेष 6 लोगाें का जिला अस्पताल राजगढ़ में ही उपचार किया जा रहा था।