ज्योति प्रजापति ने किया नाम रोशन-12 वीं में गणित संकाय में 500 में से 482 अंक प्राप्त किये।

राजगढ़-बोड़ा नगर के प्रजापति समाज की बेटी ज्योति प्रजापति ने राजगढ जिले के साथ साथ प्रदेश में किया नाम रोशन,आपको बता दे की अर्जुन कांवेंट स्कूल बोड़ा की कक्षा 12 वी की छात्रा ज्योति प्रजापति ने स्कूल के साथ अपने माता ओर समाज का नाम रोशन किया हैं इधर विद्यालय परिवार द्वारा भी जोरदार स्वागत सम्मान किया हैं
आपको बता दे की राजगढ जिले के
बोड़ा नगर में रहने वाले गोपाल प्रजापति की मौत 4 साल पहले हो गयी थी तब बेटी ज्योति आठवीं में थी. उसका एक छोटा भाई भी है. मां मजदूरी कर परिवार चलाती है। पिता की मौत के बाद पढ़ाई लगभग छूट गयी थी। लेकिन बो ड़ा के अर्जुन कान्वेंट स्कूल संचालक ठाकुर कमल सिंह राठौड़ ने उसे निशुल्क पढ़ाया और वो दसवीं के बाद अब 12 वीं मे प्रांतीय मेरिट सूची मे स्थान प्राप्त करने मे सफल हुई है। छात्रा ज्योति प्रजापति ने बताया की उसके पिता की मौत के बाद दादा दादी, तीन बहने एक छोटा भाई और उसकी मां सहित 7 लोगों का परिवार है। दादा दादी बुजुर्ग है. उसकी मां ही घर का खर्च चलाती है. मां सहकारी सोसायटी मे भृत्य के काम सहित अन्य मजदूरी कर पेट पालने लायक व्यवस्था तो जुटा लेती है
लेकिन स्कूल का खर्च चला पाना मुश्किल था।
ऐसे मे अर्जुन कान्वेंट के संचालक ठाकुर कमलसिंह राठौड़ ने अपने विद्यालय में कक्षा 9 से लेकर 12 वी तक पढ़ाई निशुल्क कराई। 96.4 अंक लाकर प्रदेश में 10 वीं रेंक लाने पर छात्रा ज्योति प्रजापति को प्रदेश भर से प्रजापति समाज के लोगो के दी बधाई,आपको बता दे की
छात्रा के पिता गोपाल प्रजापति की मौत चार वर्ष पूर्व एक सड़क हादसे में हो गई थी,जबसे ही अर्जुन कांवेंट स्कूल के संचालक द्वारा स्कूल फीस, गणवेश के साथ साथ पुस्तके के साथ तमाम सुविधाएं विद्यालय में निशुल्क उपलब्ध करवाई इसी की बदौलत 12 वीं मे गणित संकाय मे 500 मे से 482 अंक प्राप्त करने पर प्रदेश की रेंकिंग मे दसवां स्थान प्राप्त करने मे सफल हुई छात्रा की मां गांव की सहकारी सोसायटी में संविदा में भ्रत्य के पद पर सेवा दे रही हैं।मां श्रीमती संतोष प्रजापति अपनी तीन बेटियों की पढ़ाई और एक छोटे भाई की पढ़ाई करवा रही हैं, साथ ही दादा दादी भी साथ रह रहे हैं , छात्रा ने बताया कि आगे पढ़ाई कर में आईएएस बनना चाहती हूं।