दिव्यांगों को स्व रोजगार से जुड़ने के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

एनेबल इंडिया बैंगलोर एवं जन विकास समिति के सहयोग से दिव्यांगों को आजीविका से जोड़ने के लिए यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चलाये जा रहे दस दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी द्वारा आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण की शुरुआत 03/04/2024 को तथा समापन 16/04/2024 को किया गया। प्रशिक्षण का समापन संस्थान के डायरेक्टर श्री अम्वृष कुमार जी के द्वारा परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। दस दिवसीय प्रशिक्षण में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की वरिष्ठ संकाय श्रीमती रचना सिन्हा, श्रीमती रेखा केशरी , श्रीआशुतोष श्रीवास्तव, श्री किशन कुमार एवं जन विकास समिति के गर्व से सेण्टर ऑफिसर परवेश कुमार मौर्या के द्वारा परीक्षार्थियों को स्वरोजगार सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान दिया गया। जिसमे मुख्य रूप से संजय कुमार ,हेमा, जान्हवी वर्मा, हरेन्द्र वीर, रानी देवी, रविशंकर,रंजना, रोहित पटेल किरण देवी प्रेम शिला मोहन लाल अनुप कुमार पटेल अजीत कुमार विश्वकर्मा आनंद कुमार पटेल विश्वेश सिंह मनीष कुमार पाल राजन कुमार संजय कुमार राम किशुन निशा श्याम सुन्दर मौर्य राहुल कुमार गोंड निर्मला देवी राजेश राज पटेल इंद्रावती पारस मदन लाल लक्ष्मी देवी रामबृक्ष आशीष कुमार संदीप चौहान श्रवण कुमार यादव लालती मंगला विश्वकर्मा सहित कुल 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया I