रोड नहीं तो वोट नहीं,मुड़िया पनई देश नगर बहार चंगी जनपद पीलीभीत के ग्रामीणों ने लटकाया बैनर, प्रशासन और लोकसभा चुनाव का कोई भी प्रत्याशी मौके पर नहीं पहुंचा।

रोड नहीं तो वोट नहीं,मुड़िया पनई देश नगर बहार चंगी जनपद पीलीभीत के ग्रामीणों ने लटकाया बैनर, प्रशासन और लोकसभा चुनाव का कोई भी प्रत्याशी मौके पर नहीं पहुंचा।

यूपी में जनपद पीलीभीत क्षेत्र के मोहल्ला मुड़िया पनई देश नगर बहार चंगी जनपद पीलीभीत के ग्रामीणों ने मोहल्ले के बाहर एक बैनर लटका दिया है।बैनर में स्पष्ट रूप से लिखा है कि रोड नहीं तो वोट नहीं।ग्रामीणों के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है कि वह 28 वर्षों से यहां रह रहे हैं मगर यहां पर रोड नहीं डाला गया है उच्च अधिकारियों और ब्लॉक के वीडियो से भी इसकी शिकायत की गई मगर कोई भी हल नहीं निकला है।ग्रामीणों ने बताया है लोकसभा चुनाव में कोई भी प्रत्याशी ने अभी तक आकर हमारा हाल नहीं जाना है।अगर हमारा रोड नहीं बनेगा तो हम वोट भी नहीं डालेंगे।बहीं यहां पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि गोहनिया चौराहे और कलेक्ट्रेट के नजदीक इस गांव में ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर टांग रखा है मगर अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, ना ही पीलीभीतजनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों से जाकर इस संबंध में जानकारी ली गई है।