आंवला, खबर का असर खनन करने बालों ने बदला रास्ता , कार्यवाही जीरो 

खबर का असर खनन करने बालों ने बदला रास्ता , कार्यवाही जीरो

गुर्गे दे रहे मीडियाकर्मियों को रंगदारी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी


बरेली/आंवला। रात्रि में अवैध रूप से खनन करने बालों ने अब मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपरों को निकालने का रास्ता बदल दिया इस्माईलपुर मझगवां रोड पर रात भर ओवरलोड डंपरों से सड़क की दुर्दशा व अवैध खनन की खबर को मीडिया फॉर यू समाचारपत्र द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने पर आसपास की कई सड़को दुर्दशा होती देख इस्माईलपुर के ग्रामीणों ने ओवरलोड डंपरों से हो रहे नुकसान को देखते हुए आपत्ति जताई एक बिजली का पोल भी ओवरलोड डंपर की टक्कर से टूटकर गिर गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डंपरों को इस्माईलपुर मझगवां रोड से निकलने पर कढ़ी आपत्ति जताई तो रात्रि में खनन करने बालों ने रास्ता बदल दिया सूत्र बताते हैं कि अब अलीगंज रोड से होते हुए निकाले जा रहे

*नियम विरुद्ध खनन करने पर अबतक कोई कार्यवाही नहीं आई सामने*

आपको बता दें तहसील क्षेत्र में जगह - जगह लगभग 6 से 7 फिट तक नियम विरुद्ध कुछ की परमीशन लेकर तो कुछ विना परमीशन के

खनन माफियाओं ने थाना अलीगंज क्षेत्र में जगह -जगह रात्रि के समय दर्जनों डंपरों जेसीबी से बड़े पैमाने पर शासन के नियम विरुद्ध तकरीबन 6 से 7 फिट तक अवैध रूप से मिट्टी खनन किया

जिसके वीडियो फोटो भी वायरल हो रहे हैं

पड़ताल के बाद खनन होने वाले स्थान नौहारा हसनपुर में मझगवां रोड पर बने धर्मकांटा के उत्तर साइड में कुछ दूरी पर भारी मात्रा में नियम विरुद्ध खनन हुआ व आगे नूरपुर मोड़ के उत्तर साइड में जिन स्थानों के फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं

*शासन को लगाया जा रहा लाखों के राजस्व का चूना*

सूत्र बताते हैं रात्रि के समय खनन कराने वाला ठेकेदार बरेली का रहने वाला शिवकुमार नाम का कोई व्यक्ति है दर्जनों डंपरों को रात्रि के समय चलाने वाला सोनू नाम का कोई व्यक्ति है जो अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं

रात में मनमाने ढंग से खनन कर शासन प्रशासन को लाखों के राजस्व को चूना लगा रहे हैं

क्षेत्र के विभिन्न समाचारपत्रों व चैनलों के माध्यम से इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया किंतु शासन प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई जांच या कार्यवाही का मामला सामने नहीं आया

जगह -जगह खेतों से रात के समय जेसीबी डंपरों से नियम विरुद्ध किये गये खनन के गड्डे आज भी मौजूद हैं

आखिर कब प्रशासन इसकी जांच कराकर कब खनन माफियाओं पर कार्यवाही करेगा ये सवाल अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

खनन माफियाओं द्वारा किए गए रात्रि के समय नियम विरुद्ध खनन की खबरें प्रमुखता से पृकाशित होने के बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है माफियाओं द्वारा क्षेत्रिय संवाददाताओं/मीडियाकर्मियों को रंगदारी मांगने के झूठे मुकदमे व अन्य झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए खनन माफियाओं द्वारा तरह - तरह के जाल भी बिछाये जा रहे हैं अवैध खनन की खबरें पृकाशित न करने का माफियाओं और उनके गुर्गों द्वारा लगातार धमकियां देते हुए दबाव बनाया जा रहा है