बीड़ी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापा

बरेली। शीशगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बीड़ी कारोबारी के कई ठिकानों पर गुरुवार को सुबह आठ बजे छापेमारी की। जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ ही कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।बता दें कि शीशगढ़ में रहने वाले नदीम अहमद बीड़ी का कारोबार करते है। उनके पास कई कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटरशिप है। उनकी एक फार्म रिजवी ट्रेडर्स के नाम से भी है। टीम जैसे ही बीड़ी कारोबारी नदीम के पास पहुंची इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बड़ी संख्या में लोग छापेमारी की वजह इक्ट्ठा हो गए। इसके बाद मालूम हुआ कि रिजवी ट्रेडर्स के यहां पर आयकर विभाग की टीम ने छापामारी कर दस्तावेजों को अपने सुपुर्द किया है। दोपहर तक आयकर अधिकारी व कर्मचारी नदीम से पूछताछ करते देखे गए। बताया जाता है कि नदीम ने लम्बे समय से कर जमा नहीं किया था। जिसको लेकर टीम ने छापामारी की है।