जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान कार्ड का कैंप लगाकर की जा रही अवैध वसूली

*इटावा यूपी*

*आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन, सरकार की जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान कार्ड का कैंप लगाकर की जा रही अवैध वसूली, वीडियो वायरल*

▶️कैंप लगाकर बनाएं जा रहे आयुष्मान कार्ड, गरीब जनता से की जा रही अवैध बसूली...

▶️ युवक ने दबी जीवन से कहां भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है आईडी, आखिर आचार संहिता में किसके आदेश पर लगाया जा रहा कैंप ...

▶️ गरीब जनता से प्रत्येक कार्ड पर वसूले जा रहे 100रु० से ₹300 ...

▶️ आयुष्मान कार्ड बनाने पहुंची महिला जहां 200 रुपए लेने का वीडियो हुआ वायरल..

▶️ वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा और सुना जा सकता है, कैंप लगाए युवक एक अम्मा से कहता है आपका हम सस्ते में बना रहे हैं कोई ज्यादा नहीं ले रहे हैं तब अम्मा कहती हैं कि कुछ लोगों ने गांव में 50 रुपए में बनवाए है लेकिन हम वहां तक चल नहीं पा रहे हैं, फिर अम्मा मेहनत की कमाई के 100-100 रुपए के दो नोट देती है तब युवक कहता है की वैसे आपसे ₹100 लगते लेकिन आपका कार्ड डीएक्टिवेट हो गया था इसलिए ₹200 लिए जा रहे हैं।

▶️ 200रु० लेते ही 5 मिनट में बनाकर दिया गया आयुष्मान कार्ड...

▶️अब सवाल यह है आचार संहिता लागू है धारा 144 लगी हुई है फिर कैंप क्यों लगाया जा रहा है.. किसकी 🆔 का उपयोग कैंप में किया जा रहा है आखिर प्रत्येक कार्ड पर ₹100- 200 किसके आदेश पर लिए जा रहे हैं और यह रुपया किसके खजाने में जा रहा है । जबकि आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनाए जाने का सरकारी आदेश है ।

▶️ भरथना के गुरुद्वारा में लगाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड का कैंप...