तीसरा नवरात्र , मां चंद्रघंटा , श्री राजमाता झंडेवालान मंदिर,

*बल,वीरता के साथ नम्रता,सौम्यता देती है मां चंद्रघंटा*
दिल्ली 11अप्रैल:~ब्रह्मलीन सदगुरु श्री राजमाता जी महाराज द्वारा स्थापित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर गोरख पार्क शाहदरा में स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे 120वा नवरात्रि महोत्सव एवम शक्ति अनुष्ठान के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा देवी की विधिवत पूजा अर्चना की गई।
संस्थान के सहप्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि "स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में नवरात्र महोत्सव के तीसरे दिन संस्थान के महापुरुषों द्वारा भोर के समय चंडी यज्ञ में आहुतियां अर्पित करते हुए मां चंद्रघंटा की धूप दीप नैवेद्य अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की गई।मां चंद्रघंटा के घंटे की ध्वनि से राक्षसों का नाश हो जाता है।जिसका तत्वज्ञान यह है कि मां चंद्रघंटा के मस्तक पर शीतलता का सूचक अर्धचंद्र शोभायमान है।जोकि साधक को शांति प्रदान करता है।मानव की सबसे बड़ी शक्ति शांति ही है जिसके पास शांति रूपी शक्ति है वह अपने किसी भी दुर्गुण काम क्रोध ईर्ष्या अहंकार रूपी दानव राक्षस का निर्मूल नाश करने में सक्षम हो जाता है।मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध गायक महंत दलीप चोपड़ा जी जोकि विभिन्न चैनलों पर भजन गायक के रूप में विख्यात हैं उन्होंने अपने साथी कलाकारों के साथ महामाई का गुणगान करते हुए कभी भाव विभोर करके नेत्रों में जल तो कभीभक्तसमूह को नाचने पर विवश कर दिया।नृत्य नाटिका कलाकारों द्वारा श्री राधेकृष्ण जी की नृत्य नाटिका "श्यामा रोज न बजाया करो बंसरी"भजन पर प्रस्तुत की गई जिस पर हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित हुआ।
भक्तो ने पंक्तिबद्ध होकर गर्भगृह स्थित गुफा में मत्था टेकने के बाद फलाहार भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आखिर में सामूहिक रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ किया गया भक्त लोगो में जिसका विशेष महत्व बताया गया।
*विशेष* चौथे नवरात्र शुक्रवार सदगुरु श्री राजमाता जी महाराज का अवतरण दिवस "मातृ शक्ति दिवस"के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा।
राम वोहरा 9278199582