बीजेपी विधायक ने ईडी को लेकर दिया बयान, कहा- हर विधानसभा में ईडी इंस्पेक्टर हो तैनात, फिर देखते है बीजेपी में कौन नहीं शामिल होता है

हरदोई। गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। श्याम प्रकाश भाजपा से विधायक हैं और अपने बेबाक बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। विधायक श्याम प्रकाश लगातार अपनी ही पार्टी को घेरते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और बयान खूब वायरल होते हैं। श्याम प्रकाश कभी-कभी सोशल मीडिया की पोस्ट पर भी बयान बाजी कर जाते हैं। जिसके चलते अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इस बार श्याम प्रकाश ने होली मिलन समारोह में ईडी को लेकर बयान बाजी की है।

बताया गया कि भाजपा की ओर से पिहानी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक श्याम प्रकाश ने होली मिलन के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है। विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि विधानसभा में एक ईडी का इंस्पेक्टर होना चाहिए फिर देखते हैं कि बीजेपी में कौन नहीं आता है। श्याम प्रकाश का यह बयान उस समय आया है जब राजनीतिक गलियारों में ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई एक मुद्दा बनी हुई है। हालांकि विधायक श्याम प्रकाश का यह बयान मजाक के तौर पर था लेकिन इशारों इशारों में श्याम प्रकाश ने बड़ा बयान दे दिया है। विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर ईडी से कार्रवाई कराने का आरोप लगा रहा है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा के इशारे पर ईडी कार्य कर रही है जिसको बीजेपी चाहती है उसको ईडी टारगेट बनाकर कार्य करती है। यदि वह व्यक्ति बीजेपी में शामिल हो जाता है तो उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। ऐसे में विधायक श्याम प्रकाश का बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। विधायक श्याम प्रकाश हर मुद्दे पर पार्टी लाइन से हटकर बोलने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल बीजेपी विधायक द्वारा इस तरह का दिया गया बयान विपक्ष के आरोपों को और मजबूत करता हैं।