टूण्डला मेंस्टेशन रोड पर अतिक्रमण हुआ बेक़ाबू।

फ़िरोज़ाबाद।टूण्डला:नगर टूण्डला में वीआईपी स्टेशन रोड पर फिर अतिक्रमण ने अपने पैर पसार लिये हैं। दुकानदार पटरी पर और पटरी वाले रोड पर दुकान लगाअतिक्रमण कर रहे हैं। नगर पालिका टूण्डला द्वारावेंडिंग जोन व नौन वेंडिंग जोन बनाये गए है जिनको अतिक्रमणकारियों नेदरकिनार कर दिया है। पिछले दिनों अधिशासी अधिकारी टूंडला व सीओ टूंडला ने भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था । जिसकी निकली हवा,जस का तस रहा अतिक्रमण । बीते दिनों मंडलायुक्त आगरा ने टूंडला में आकर निरीक्षण किया था जिसके दौरान ईओ टूंडला को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे । अतिक्रमणकारी मंडलायुक्त आगरा के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।