बीकरगढ बीकेएस विद्यापीठ में नए सत्र का आरंभ

ऊंचाहार,रायबरेली।बीकेएस विद्यापीठ बीकरगढ़ में नए सत्र का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पित,हवन पूजन के साथ किया गया।जिसमे विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने छात्र और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।गौरतलब हो की ग्रामीण अंचल में बना विद्यालय छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए हर वर्ष कुछ बेहतर करने का प्रयास करता है।इस वर्ष बीकेएस विद्यापीठ 02अप्रैल को मां सरस्वती की पूजा,वंदना,हवन कर मौजूद सभी को प्रसाद वितरण किया।विद्यालय प्रबंधक उमेश यादव ने आए हुए अभिभावकों आश्वस्त किया की विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बेहतर तरीके से बच्चों को समझना,बच्चो को खेल खिलाना कुल मिलाकर बच्चों का चौमुखी विकास हो,इसके लिए विद्यालय परिवार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।वही अपने वक्तव्य में प्रधानाचार्य धर्मराज यादव कहा कि हमारे शिक्षक गण अपनी जिमेददारियों को बखूबी निभाते है,जिसमे हमारा विद्यालय क्षेत्र में विगत कई वर्षों से चल रहा है और अच्छी शिक्षा के कारण बच्चों की संख्या में प्रत्येक वर्ष एडमिशन में इजाफा हो रहा है।छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है।विद्यालय के शिक्षकों ने आए हुए अभिभावकों से सुझाव भी लिया और स्वागत भी किया।इस दरम्यान प्रधान सराय साहिजन शिव कुमार के साथ विद्यालय शिक्षक गण सर्वेश सिंह,अरुण,विनीत,रमाशंकर,निशा जायसवाल,फूलचंद्रविश्वकर्मा,मीनाक्षी,अपर्णा,प्रतिभा,रचना,अंजू,अंशिका,सुहानी,ज्योति सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।