समाज सेवी गोपाल सोमवंशी की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत क्षेत्र में छाया मातम

थाना व कस्बा अमृतपुर में रविवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे में समाज सेवी गोपाल समावंशी की दर्दनाक मौत हो गई। यह सड़क हादसा कस्बा अमृतपुर के पुराने बस स्टॉप पर हुआ।

जानकारी के अनुसार गोपाल सोमवंशी पुत्र अश्वनी सोमवंशी गांव के ही युवक विपिन कुमार उर्फ गुल्लू के साथ कस्बा अमृतपुर से अपनी होंडा मोटरसाइकिल संख्या एमपी 07 एन जे 3426 के द्वारा अपने गांव नगला हूसा की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे हैं आईसर ट्रैक्टर ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से समाजसेवी गोपाल सोमवंशी बीचों-बीच सड़क पर घायल अवस्था में गिर गए। और ट्रैक्टर चालक बड़ी ही चालाकी से ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोपाल सोमवंशी के सिर से बहुत ज्यादा खून बह गया था। लोगों के द्वारा थाना इंचार्ज मीनेश पचौरी को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर थाना इंचार्ज मीनेश पचौरी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। थाना इंचार्ज ने अपने पुलिस वाहन से घायल समाजसेवी को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर तैनात चिकित्सक प्रमित राजपूत ने गोपाल सोमवंशी को मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि सड़क दुर्घटना ने होली की खुशी से पहले घर का चिराग बुझा दिया। गोपाल सोमवंशी का विवाह वर्षा के साथ हुआ था। गोपाल अपने पीछे 3 वर्ष के बेटे वेदांत और 2 वर्ष की बिटिया कान्हा को छोड़ गए।

इस हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। गोपाल की पत्नी और माता जी सहित परिवारी जनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आनन फानन में क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।